कमलनाथ पर बरसे शिवराज, सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पूछा ये तीखा सवाल
Advertisement
trendingNow1768925

कमलनाथ पर बरसे शिवराज, सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पूछा ये तीखा सवाल

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में सवाल किया कि क्या गरीब बहन की कोई इज्जत नहीं? सोनिया जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या आप ऐसे निर्लज्ज नेता को पार्टी से निकालेंगी, क्या कार्यवाही करेंगी?

(फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  (Kamal Nath) के 'आइटम' वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को भोपाल में मौन व्रत रखा और कमलनाथ पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखकर पूछा कि इस मामले में कमलनाथ पर क्या एक्शन लिया गया?

  1. सीएम शिवराज ने सवाल किया कमलनाथ पर क्या एक्शन लिया गया
  2. शिवराज सिंह सोमवार को भोपाल में मौन धरने बैठे
  3. कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था

सीएम शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी से किया सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने पत्र में लिखा, "सोनिया जी आप बहन भी हैं, मां भी और बेटी भी हैं. क्या ऐसी बहन पर टिपण्णी शोभा देती है? क्या आपके नेता और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी गई टिपण्णी से आप अवगत नहीं हैं? क्या गरीब बहन की कोई इज्जत नहीं? सोनिया जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या आप ऐसे निर्लज्ज नेता को पार्टी से निकालेंगी, क्या कार्यवाही करेंगी?

'एक बहन का अपमान स्वीकार नहीं'
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में मौन धरने के दौरान कहा, "इस तरह का अपमान फिर न हो, फिर और कोई कमलनाथ ना हो. इसलिए हम उपवास कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "बेशर्मी की हद है और वो अर्थ समझा रहे है कि वो भी आइटम, मैं भी आइटम.. कमलनाथ जी बहुत गलत है ये, मुझे लगा कुछ बयान आएगा, आप माफी मांगेगे, लेकिन निर्लज्जता की हद है. शिवराज को नारियल लेके घूमने वाला कहो, गाली दो, रूढ़िवादी कहो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन एक बहन का अपमान. जनता माफ नहीं करेगी. मै भी मुख्यमंत्री रहा, पूर्व मुख्यमंत्री भी रहा, लेकिन इस तरह की मानसिकता नहीं देखी."

किस बात पर शुरू हुआ था विवाद
मध्य प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं और कमलनाथ डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह अपनी मर्यादा भूल गए और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी  (Imarti Devi) को आइटम कह दिया, वहीं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने जलेबी बोल दिया.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के 'आइटम' वाले विवादित बयान पर बवाल, इमरती देवी ने दिया करारा जवाब

कमलनाथ ने दी विवाद पर सफाई
विवाद के बाद कमलनाथ (Kamal Nath) ने सफाई दी और कहा, "शिवराज जी आप कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा. हां मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है. मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम है और इस अर्थ में हम सभी आइटम है. लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या यह असम्मानजनक है? सामने आइए और मुकाबला कीजिए. सहानुभूति और दया बटोरने की कोशिश वही लोग करते हैं, जिन्होंने जनता को धोखा दिया हो."

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news