अब जान लीजिए वे चेहरे, जो योगी 2.0 में नहीं बनेंगे दोबारा मंत्री!
Advertisement
trendingNow11133777

अब जान लीजिए वे चेहरे, जो योगी 2.0 में नहीं बनेंगे दोबारा मंत्री!

Yogi Cabinet: आज शाम को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी. आइए बताते हैं कि किन बड़े चेहरों को इस बार योगी सरकार 2.0 में शामिल नहीं किया जाएगा.

अब जान लीजिए वे चेहरे, जो योगी 2.0 में नहीं बनेंगे दोबारा मंत्री!

लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री समेत कई बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी.

  1. आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ
  2. कई बड़े चेहरों को योगी सरकार 2.0 में नहीं मिलेगी जगह
  3. पिछले कार्यकाल में मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

कई बड़े चेहरों को नहीं मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह

सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई बड़े चेहरे मंत्रिमंडल से गायब हो सकते हैं. इसमें जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जय प्रताप सिंह समेत कई सारे नाम हैं, जो मुख्यमंत्री आवास पर नहीं दिखे.

दानिश आजाद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

इसके साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद को मोहसिन रजा की जगह मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दानिश को इसके लिए संपर्क किया गया. वो इस समय मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं.

बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे डिप्टी सीएम

सूत्रों के मुताबिक, यूपी में दो डिप्टी सीएम होंगे. बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम को बनाया जाएगा. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी डिप्टी सीएम रहे. वहीं इस लिस्ट में दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को मिल सकती है.

जितिन प्रसाद को भी आया फोन

योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है. शपथ ग्रहण के लिए उनको राजभवन से आया निमंत्रण आया है. जितिन प्रसाद और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को भी फोन आया है. गिरीश यादव और सतीश शर्मा भी सीएम आवास पहुंच गए हैं. इसके साथ ही नितिन अग्रवाल, संदीप सिंह और आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा सीएम आवास पर मौजूद हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news