Action Against Singrauli SDM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कड़ा एक्शन लेते हुए उस एसडीएम को हटा दिया है, जिसने महिला से अपने जूते के फीते बंधवाए थे. मामला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लिया और एसडीएम को हटाने का आदेश दे दिया है. बता दें कि सीएम ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी गई है. सिंगरौली के एसडीएम को उनके पद से हटा दिया गया है. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंगरौली SDM पर एक्शन


सीएम मध्य प्रदेश के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके कहा गया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटना को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.



महिला से जूते के फीते बंधवाने का फोटो वायरल


जान लें कि सिंगरौली के एसडीएम असवन राम चिरावन पर एक्शन लिया गया है. असवन राम चिरावन का एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला से अपने जूते के फीते बंधवाते हुए नजर आ रहे थे. जब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले के बारे में जाना और SDM पर एक्शन ले लिया.


एसडीएम ने सफाई में क्या कहा?


गौरतलब है कि एसडीएम की फोटो बीते 22 जनवरी की बताई जा रही है. जब वे एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. हालांकि, महिला से जूते के फीते बंधवाने वाली घटना पर एडीएम ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे घुटनों में तकलीफ है. इसीलिए महिला कर्मचारी ने जूता पहनाया.