Trending Photos
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में एक जज (Judge) के खिलाफ गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. न्यायाधीश जितेंद्र गोलिया (Jitendra Goliya) पर आरोप है कि उन्होंने 14 साल के एक लड़के का कथित तौर पर यौन शोषण किया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जज और दो अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है. लड़के की मां ने पुलिस में जज और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी.
वहीं, मामला सामने आते ही रविवार देर शाम जोधपुर हाई कोर्ट (High Court) ने जज जितेंद्र गोलिया (Jitendra Goliya) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जितेंद्र भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश के पद पर तैनात थे. लड़के की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और दो अन्य से संबंधित मामलों को देखने वाले विशेष न्यायाधीश पिछले एक महीने से उसके बेटे को किसी नशीले पदार्थ के साथ उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे.
Bharatpur, Rajasthan | On the basis of a complaint, a case has been registered against judge Jitendra Goliya and two others for allegedly raping a 14-year-old boy under sections of POCSO Act. Investigation has been handed over to a senior officer: Mathura Gate SHO Ram Nath pic.twitter.com/jNsizS2vVG
— ANI (@ANI) October 31, 2021
ये भी पढ़ें -अनिल देशमुख रिश्वत केस में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई के हत्थे चढ़ा बिचौलिया
पीड़ित बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि जज जितेंद्र गोलिया और दो अन्य आरोपियों ने उसे इस बारे में बात करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. अन्य आरोपियों की पहचान जज के स्टेनो अंशुल सोनी और जज के एक अन्य कर्मचारी राहुल कटारा के रूप में हुई है. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.
भरतपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि एसीबी के सर्कल अधिकारी परमेश्वर लाल यादव ने सोनी और कटारा के साथ मिलकर लड़के को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने कहा कि जज ने लड़के से डिस्ट्रिक्ट क्लब कंपनी बाग में दोस्ती की, जहां वह टेनिस खेलने के लिए जाता था. इसके बाद उसके शोषण का सिलसिला चालू हो गया था.