कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलना सही है या नहीं, इसे लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है.
Trending Photos
जींद: कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच स्कूल खोलना सही है या नहीं, इसे लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. हरियाणा (Haryana) के जींद में 8 शिक्षक और 11 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सभी स्कूलों में कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने के आदेश जारी किए गए हैं. स्कूलों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
बता दें कि हरियाणा में कुछ दिन पहले ही स्कूल खोले गए हैं. इसके तहत 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए थे. राज्य में 9वीं से 12 वीं तक के स्टूडेंट स्कूल जा रहे हैं.
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता जवाहर यादव ने इस पर कहा कि स्कूल खुलने पर नियमों का पालन पूरी तरह किया जा रहा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टूडेंट्स को बुलाया जा रहा है. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि सभी बच्चे स्कूल आएं. अभिभावकों पर ये निर्भर करता है कि वो बच्चों को भेजना चाहते हैं या नहीं. अभी स्कूलों में अटेंडेंस भी बहुत कम है. सभी स्टूडेंट्स स्कूल नहीं आ रहे.