महाराष्ट्र में एक और पुलिसकर्मी हारा कोरोना से जंग, अब तक 13 की मौत
Advertisement
trendingNow1684324

महाराष्ट्र में एक और पुलिसकर्मी हारा कोरोना से जंग, अब तक 13 की मौत

बुधवार देर रात मुंबई के विक्रोली इलाके के पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की कोरोना से मौत हो गई.

फाइल फोटो

मुंबई: बुधवार देर रात मुंबई के विक्रोली इलाके के पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कुल 1,388 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 948 एक्टिव केस हैं, जबकि 428 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक महाराष्ट्र पुलिस के 13 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़कर 39,297 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2,250 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 65 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1390 हो गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को 679 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 10,318 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5609 नए मामले, 132 लोगों ने गंवाई जान

वहीं मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24,118 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से 41 लोगों की मौत हुई. मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 841 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मुंबई के सबसे बड़े हॉटस्पाट धारावी में बुधवार को कोरोना के 25 नए केस सामने आए. इस तरह धारावी में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1378 हो गई.

LIVE TV

Trending news