देवेंद्र फडणवीस ने जलभराव पर बात करते हुए कहा कि बीती रात जो बारिश हुई वो अभूतपूर्व थी. सिर्फ चार से पांच घंटों के भीतर 375 से 400 मिमी बारिश हुई.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को सदन में राज्य में हुए हादसों और जलभराव पर बात की. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सदन में हादसों के विषय में बात करते हुए कहा कि मलाड हादसे की उच्चस्तरीय जांच होगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. मृतकों के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पांच लाख और बीएमसी की तरफ से पांच लाख रुपए की मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. इसके साथ ही हादसे से प्रभावित सभी लोगों का पुनर्वास किया जाएगा.
देवेंद्र फडणवीस ने जलभराव पर बात करते हुए कहा कि बीती रात जो बारिश हुई वो अभूतपूर्व थी. सिर्फ चार से पांच घंटों के भीतर 375 से 400 मिमी बारिश हुई. इस तरह की बारिश 1974 में हुई थी और उसके बाद 2005 में हुई. ये 40 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है. उन्होंने कहा कि मुंबई में पूरे जून महीने में जितनी बारिश होती है, उतनी सिर्फ तीन दिन में हो गई. उन्होंने कहा कि मलाड में दीवार ज्यादा पानी की वजह से ढही थी. बता दें कि मलाड में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 75 लोग जख्मी हुए थे. 14 लोगों को इलाज के बाद फौरन डिस्चार्ज कर दिया गया था.
फडणवीस ने कहा कि मैंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाक़ात की. इसके बाद मैंने बीएमसी के कंट्रोल रूम जाकर हालात का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि तेज बारिश और हाईटाइड के चलते शहर का पानी जल्दी नहीं निकल पाता है. इसके लिए सात पंपिंग स्टेशन बनाकर पानी बाहर निकालने की योजना थी. इनमें से पांच पंपिंग स्टेशन तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मीठी नदी और नालों को और चौड़ा करने की जरूरत है. मीठी नदी के किनारे के आसपास से काफी अतिक्रमण हटाया गया है लेकिन अभी भी कुछ बाकी है.