छात्र-छात्राओं को PM मोदी की सलाह, 'परीक्षा के गलियारों से बाहर भी दुनिया होती है'
topStories1hindi493570

छात्र-छात्राओं को PM मोदी की सलाह, 'परीक्षा के गलियारों से बाहर भी दुनिया होती है'

परीक्षा पे चर्चा 2.0 कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकोंं और शिक्षकों को संबोधित किया.

छात्र-छात्राओं को PM मोदी की सलाह, 'परीक्षा के गलियारों से बाहर भी दुनिया होती है'

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्‍त रहने के टिप्‍स देने के लिए उनसे ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा 'मेरे लिए ये कार्यक्रम किसी को उपदेश देने के लिए नहीं है. मैं यहां आपके बीच खुद को अपने जैसा, आपके जैसा और आपकी स्थिति जैसा जीना चाहता हूं, जैसा आप जीते हैं.' यह कार्यक्रम दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में हो रहा है. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हाेे रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news