मुंबई: ब्र‍िटि‍श शाही पर‍िवार में नन्‍हें मेहमान का आगमन हुआ है. प्र‍िंस चाल्‍स के छोटे बेटे प्र‍िंस हेरी और उनकी पत्‍नी मेगन के यहां बेटे का जन्‍म हुआ है. दुन‍िया भर से उन्‍हें मुबारकबाद मिल रही हैं. ऐसे में मुंबई के डब्‍बवाले भी उन्‍हें अपनी मुबारकबाद के रूप में ग‍िफ्ट भेज रहे हैं. अब आप सोचेंगे कि इन डब्‍बावाला और ब्र‍िटेन के शाही पर‍िवार के बीच क्‍या संबंध है. दरअसल जिस समय इन डब्‍बेवालों ने अपना काम मुंबई में शुरू क‍िया था, उस समय इनसे ब्र‍िटेन के शाही पर‍िवार ने मुलाकात की थी, इसके बाद ही इनकी पहचान को व‍िश्‍व में एक नया आयाम म‍िला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के डब्बेवालों का और ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की दोस्ती के किस्से भी मशहूर हैं. यही कारण है कि प्रिंस चार्ल्स के बेटे प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन के घर आए नन्‍हे मेहमान को मुंबई के डब्बेवाले गिफ्ट भेजेंगे.  बच्चे के लिए खास चांदी का कड़ा, पायल, कमरबंद, गले की चेन और हनुमानजी का सोने का पेंडेंट भेंट किया जा रहा है. यह हनुमान पेंडेंट इसलिए दिया जा रहा है, ताकि राजघराने में आया नन्हा मेहमान भी भगवान हनुमान जैसा बने और ब्रिटिश के इस परिवार को आगे बढ़ाए. इस भेंट को शुक्रवार शाम को मुंबई में ब्रिटिश काउंसिल के दफ्तर द्वारा कोरियर किया जाएगा.



इसके पहले प्रिंस हैरी और मेगन के विवाह के समय भी मुंबई के मशहूर डब्बेवालों को पिछले साल इस राजघराने से निमंत्रण भेजा गया था. निमंत्रण स्वीकार करते हुए मुंबई के डब्बेवालों ने यह निर्णय लिया है कि अब वह ब्र‍िटि‍श राजपरिवार को कुछ उपहार भेंट करेंगे. उन्होंने महाराष्ट्र की मशहूर साड़ी पैठणी और प्रिंस हैरी के लिए सलवार कुर्ता और कोल्हापुरी टर्बन भारत से भेंट भेज रहे हैं.


डब्बेवालो के मुताबिक ब्रिटेन के रॉयल घराने के लोगों ने डब्बेवालों से मुलाकात की थी और उसके बाद ही विश्‍व में डब्बेवालों की एक अलग पहचान बनी. ऐसे मे रॉयल घराने के खुशी के मौके  पर वे बच्चे के लिए गिफ्ट भेजकर उनके खुशी मे शरीक होना चाहते है.