हैदराबाद: तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चार राज्यसभा सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद शुक्रवार को पार्टी के महासचिव पी मुरलीधर राव ने दावा किया कि कई अन्य नेता भी पार्टी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बीजेपी मुख्य विपक्षी दल का स्थान ले लेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में तेलंगाना और आंधप्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में व्यापक बदलाव होंगे. अगले दो वर्षों में इन दोनों तेलुगू भाषी राज्यों में बीजेपी ही एकमात्र पार्टी होगी जो विपक्ष का स्थान लेगी.


टीडीपी के चार राज्यसभा सदस्य हुए बीजेपी में शामिल
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब तेलुगू देशम पार्टी के छह राज्यसभा सदस्यों में से चार गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने उच्च सदन में टीडीपी के संसदीय दल के विलय का प्रस्ताव सभापति को सौंपा.


तेलंगाना में कांग्रेस को भी तगड़ा झटका लग चुका है. यहां कांग्रेस के 18 में से 12 विधायक सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल हुए.  राव ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस तेजी से गायब हो रही है. हर दिन, हर घंटे वह कम हो रही है.