बेंगलुरू: डीआरडीओ का एक मानवरहित विमान (UAV) कर्नाटक (karnataka) में हादसे का शिकार हो गया.  इस मानवरहित विमान को चित्रदुर्ग टेस्ट रेंज से उड़ाया गया था। 17 किमी. दूर एयरक्राफ्ट के सिस्टम में कुछ खराबी आ गई और वह खेतों में क्रैश हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TAPAS प्रायोगिक मानव रहित विमान (TAPAS Experimental Unmanned Aerial Vehicle) जिस समय क्षतिग्रस्त हुआ उस समय वह एक टेस्ट उड़ान पर था.  मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.



बता दें अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) एयरक्राफ्ट बिना किसी पायलट के उड़ सकता है. यूएवी का उपयोग निगरानी और रक्षा से जुड़े कार्यों में ज्यादातर किया जाता है. मिलिटरी और व्यापारिक कामों में इसका इस्तेमाल अब ज्यादा होने लगा है. मौसम की जानकारी के लिए भी इसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.