Advertisement
trendingPhotos673385
photoDetails1hindi

दिल्ली: Lockdown में पुलिसकर्मियों ने की मजदूरों की मदद, तो उन्होंने ऐसे किया अपना फर्ज अदा

संकट के समय में पुलिस द्वारा मिले इस सहयोग का मजदूरों ने कुछ इस तरह अपना फर्ज अदा किया है. देखें तस्वीरें...

मजदूरों के लिए अन्नपूर्णा बनी दिल्ली पुलिस

1/3
मजदूरों के लिए अन्नपूर्णा बनी दिल्ली पुलिस

लॉकडाउन के समय में दिल्ली पुलिस इन मजदूरों के लिए अन्नपूर्णा बन गई है. लोदी कॉलोनी के थाना इंचार्ज खुद जाकर खाना और अन्य जरूरी सामानों को वितृत कर रहे हैं.

मजदूरों ने इस तरह कहा शुक्रिया

2/3
मजदूरों ने इस तरह कहा शुक्रिया

मजदूरों ने पुलिस के इस योगदान के अभिभूत होकर लोदी नगर थाने की साफ-सफाई और  रंग पुताई करने का फैसला किया. जिसके बाद तकरीबन 50 मजदूर थाने में पुताई और साफ-सफाई के कार्यों में जुट गए.

पुलिस से नहीं ली कोई फीस

3/3
पुलिस से नहीं ली कोई फीस

मजदूरों ने कहा कि इतने दिन खाली बैठे तनाव पैदा हो गया है, तथा पुलिस के लिए भी कुछ करने का दिल में जज्बा जागा है. जब पुलिस हमारे लिए अपने घर परिवार को छोड़ कर हमारी देखभाल में लगी है तो हमारा भी कुछ फर्ज बनता है, इसलिए हम बिना शुल्क लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं और यहां की साफ-सफाई इत्यादि कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़