कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा को आंतरिक सुरक्षा मामलों की प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. रीना हाल ही में सीबीआई प्रमुख पद की दौड़ में भी शामिल रही हैं. मध्य प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईपीएस अधिकारी रीना गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुई हैं. बता दें रीना मित्रा ने कोलकाता विवि से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TMC विधायक की हत्या मामले में आरोपी मुकुल रॉय ने अग्रिम जमानत के लिए दी याचिका


अधिकारी ने कहा कि नए सृजित किए गए इस पद पर मित्रा की जिम्मेदारियों के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी. माना जा रहा है कि रीना राज्य में सुरक्षा एजेंसियों के पुनर्व्यवस्थापन को लेकर सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रिपोर्ट कर सकती हैं. बता दें रीना मित्रा ने पूर्व डीजीपी ऋषि शुक्ला को CBI डायरेक्टर बनाए जाने पर सवाल उठाया था. क्योंकि CBI डायरेक्टर के लिए रीना मित्रा का नाम सबसे ऊपर था.


(इनपुट भाषा)