इसका असर आज शनिवार की सुबह से ही देखने को मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में सीएम के आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मामलों को देख सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चिंता जाहिर करते हुए वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) को सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं.
इसका असर आज शनिवार की सुबह से ही देखने को मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम के आदेश को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. यहां पुलिस करीब 212 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है और बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों से जुर्माना वसूल रही है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराते हुए शनिवार व रविवार को सभी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया था. उन्होंने बताया था कि इन दो दिनों में सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन कार्यों से जहां कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल रही है, वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- Rhea Chakraborty का पॉलीग्राफी टेस्ट करा सकती है CBI, विभाग में हलचल हुई तेज
इस दौरान उन्होंने सीएम ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के आदेश भी सीएम ने जारी किए. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए. ऑक्सीजन का 48 घण्टे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए. सीएम ने संक्रमण को कम करने के लिए सख्ती से निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी डीएम को सौंपी है.
LIVE TV