गणेश कवडे, मुंबई: चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर का अलग अंदाज लोगों को देखने को मिल रहा है. नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद मातोंडकर नॉर्थ मुंबई की गलियों में घर-घर जाकर प्रचार करती नजर आ रही हैं. इस बीच मंगलवार को वह बोरीवली के साईं बाबा नगर झुग्गी पहुंची और नुक्कड सभाएं कीं. यहां उन्होंने बच्चों के साथ गाना भी गाया.