मुंबई: अश्विन केनकरे (Ashwin Kenkare) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा में अपने ससुराल जाते समय कुछ ऐसा देखा जिसे अपने कैमरे (Camera) में कैद करने से वो खुद को रोक नहीं पाए. अश्विन ने ये अनोखी तस्वीरें (Photographs) खींचने का पूरा किस्सा साझा किया है.


कोहरे ने बढ़ाया इंतजार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन ने बताया कि एक रात घर वापस लौटते समय इन उल्लुओं (Owlets) को उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के पास एक पेड़ पर देखा. उन्हें पता था कि उल्लुओं को सुबह धूप सेंकने की आदत होती है इसलिए वे अगली सुबह अपने कैमरे (Camera) के साथ कुछ खूबसूरत पल कैद करने के लिए उस जगह पहुंच गए. दोनों उल्लुओं को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन तस्वीर लेने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करने की जरूरत थी क्योंकि बहुत कोहरा (Fog) था.


ये भी पढें: 'स्‍वर्ग में नहीं जोड़ियां नरक में बनती हैं', इस केस में कोर्ट ने कही ये बात


एक क्लिक के लिए रोजाना करने लगे दौरा


मौसम (Weather) की मुश्किलों से उन्होंने हार नहीं मानी और सही तस्वीर पाने के लिए उन्होंने रोजाना उस जगह जाने का फैसला (Decision) किया. 7 दिन की मेहनत के बाद अश्विन केनकरे (Ashwin Kenkare) ये तस्वीरें (Photographs) खींचने में सफल हुए.


45 मिनट तक जागने का किया इंतजार


राइट साइड वाला उल्लू (Owl) सो रहा था जबकि दूसरा वाला कडल (Cuddle) कर रहा था. दोनों उल्लुओं (Owlets) को जागने में 45 मिनट लगे जिसके बाद फोटोग्राफर ने सही समय और रौशनी (Lights) में एक परफेक्ट शॉट (Perfect Shot) को अपने कैमरे (Camera) में कैद (Capture) कर लिया.


ये भी पढें: पंजाब के युवा क्यों जा रहे विदेश? जानिए NRI वाले गांवों के पीछे की वजह


फोटो सोशल मीडिया पर वायरल


सोशल मीडिया (Social Media) पर इन तस्वीरों ने सबका मन मोह लिया है. हर कोई इन तस्वीरों को देखकर मुस्कुराने को मजबूर हो जाता है. कई लोगों ने इन पक्षियों (Birds) का ऐसा रोमांस (Romance) देखकर कहा कि ये हैं रियल-लाइफ लव बर्ड्स (Real-Life Love Birds). अश्विन ने इन तस्वीरों का क्रेडिट (Credit) अपने ससुर को भी दिया है और बताया कि वे उन्हें सुबह-सुबह इस कड़क सर्दी में फोटो खींचने के लिए उस जगह तक ले जाया करते थे.



LIVE TV