सुशांत केस: CBI ने निकलवाई रिया चक्रवर्ती के बैंक अकाउंट की डिटेल
Advertisement
trendingNow1736670

सुशांत केस: CBI ने निकलवाई रिया चक्रवर्ती के बैंक अकाउंट की डिटेल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस मेंअभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. CBI रिया से पूछताछ कर रही है.

सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए कई टीमें बनाई हैं.

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस मेंअभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. CBI रिया से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की एसपी नुपुर प्रसाद रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही हैं. सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए कई टीमें बनाई हैं. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक, सैम्युअल और रजत मेवाती,  सिद्धार्थ पिठानी से भी DRDO गेस्ट हाउस सीबीआई की पूछताछ जारी है.  इसी बीच, खबर ये भी है कि सीबीआई ने दिल्ली के लोधी रोड स्थित NBCC बिल्डिंग की ICICI ब्रांच से रिया की बैंक अकाउंट की डिटेल्स निकलवाई है. रिया का एक बैंक अकाउंट दिल्ली की इसी बैंक की ब्रांच में है. 

कल रिया के पिता से सीबीआई ने 6 घंटे पूछताछ की थी. नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी रिया ड्रग्स मामले की जांच शुर कर दी है. एनसीबी मुंबई में कुछ संदिग्धों से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है. ड्रग्स नेटवर्क की जानकारी के लिए संदिग्धों से एनसीबी की पूछताछ जारी है. 

इससे पहले, रिया से ED पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने सभी तरह के लेनदेन, आमदनी-खर्च, निवेश को लेकर पूछताछ की. इसके अलावा, सुशांत की कंपनी, फाइनेंस, बैंक अकाउंट, फ्लैट खरीद पर पूछताछ की गई. सूत्रों केमुताबिक, यह है कि रिया के दिए जवाब से ED संतुष्ट नहीं हुई. अब CBI की पूछताछ शुरू होने वाली है. इस पूछताछ में 100 से भी ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं. पूछताछ कई घंटे, कई दिनों तक हो सकती है. सुशांत, रिया, स्टाफ सहित सभी पहलुओं पर पूछताछ संभव है.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news