जब फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ आरके शर्मा (Dr. R.K. Sharma) ने सुशांत की रिपोर्ट का आंकलन किया तो उन्होंने इसमें कई खामियां नजर आईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई (CBI) कर रही है. इसके बाद से ही एक के बाद एक नए राज से पर्दा उठता जा रहा है. सुशांत की मौत से जुड़े कुछ ऐसे ही राज उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem Report) में छिपा भी थे. लेकिन जब फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ आरके शर्मा (Dr. R.K. Sharma) ने सुशांत की रिपोर्ट का आंकलन किया तो उन्होंने इसमें कई खामियां नजर आईं.
आपको बताते चलें कि प्रोफेसर आरके शर्मा एम्स में फोरेंसिक के हेड डॉ सुधीर गुप्ता के गुरु रहे हैं. ये भी बता दें कि सुशांत केस की जांच कर डॉ गुप्ता ही कर रहे हैं. डॉ शर्मा ने अपने बयान में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खामियां हैं. जैसे-
1. रिपोर्ट में मौत का सही वक्त दर्ज नहीं किया गया है.
2. पोस्टमार्टम के दौरान सुशांत के पेट में क्या-क्या मिला, इसका जिक्र भी रिपोर्ट में नहीं है.
ये भी पढ़ें:- Sushant की याद में फिर भावुक हुईं बहन मीतू सिंह, दर्द से भरा ट्वीट वायरल
डॉ शर्मा ने कहा कि इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कोई भी जांच कर पाना मुश्किल होगा. अगर सीबीआई इस रिपोर्ट को आधार बनाकर अपनी जांच आगे बढ़ाती है तो यकीनन आखिर में रिजल्ट कुछ भी नहीं निकलेगा. हालांकि डॉ शर्मा ने सुशांत की फोटो देखकर कहा कि कपड़े से फांसी लगाने पर गले पर ठीक ऐसा ही निशान बन सकता है.