Suspended MPs Protest: संसद में अपने निलंबन और मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर करीब 50 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बैठे सांसदों के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए विपक्षी पार्टियां विशेष इंतजाम कर रही हैं और इस प्रदर्शन में शामिल सांसदों के लिए दही-चावल से लेकर इडली-सांभर, ‘गाजर का हलवा से लेकर फल तक की व्यवस्था की जा रही है.
Trending Photos
Suspended MPs Protest: संसद में 24 सांसद 50 घंटे से धरने पर बैठे हैं. ये वो सांसद हैं जो सदन से एक हफ्ते के लिए निलंबित हैं. इनका कहना है कि जब तक ये निलंबित हैं तब तक वो संसद परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे. इन सांसदों के भोजन पानी का इंतजाम विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. इस प्रदर्शन में शामिल सांसदों के लिए दही-चावल से लेकर इडली-सांभर, ‘गाजर का हलवा से लेकर फल तक की व्यवस्था की गई है.
विपक्ष कर रहा खाना-पानी का इंतजाम
अपनी एकजुटता और राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं और क्रमवार पार्टियों को धरने पर बैठे लोगों के लिए खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है. भोजन की व्यवस्था के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ड्यूटी रोस्टर डाला जाता है. हर पार्टी को रोस्टर के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाती है. खाने-पीने से लेकर हर इंतजाम रोस्टर में अपडेट किया जाता है.
क्षेत्रीय व्यंजनों की हो रही व्यवस्था
प्रदर्शन कर रहे सांसदों के खाने में क्षेत्रीय भोजन जैसे दही-चावल, इडली-सांभर, चिकन तंदूरी, गाजर का हलवा और फल शामिल हैं. सांसदों ने एक टेंट की मांग की थी लेकिन नियमों के मुताबिक संसद परिसर के अंदर किसी भी तरह का अस्थाई स्ट्रक्चर का निर्माण नहीं किया जा सकता. इसलिए उनकी मांग नहीं मांगी गई. हालांकि सांसदों को संसद भवन के शौचालयों के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है. सांसदों के धरने के समर्थन में और एकजुटता दिखाने के लिए विपक्ष के सभी दल एक साथ आ गए हैं.
निलंबन के विरोध में कर रहे धरना
राज्यसभा के 20 निलंबित सदस्यों ने बुधवार को संसद परिसर में अपना प्रदर्शन शुरू किया था. सूत्रों ने बताया कि विपक्ष ने सभापति की उस पेशकश को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें निलंबन को वापस लेने के लिए पार्टियों से अपने सदस्यों के व्यवहार को लेकर खेद जताने को कहा गया था. निलंबित सांसदों में शामिल तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने कहा कि सांसद गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे हैं और रात को भी वहीं रहेंगे. गौरतलब है कि धरने पर बैठे विपक्ष सांसदों में TMC के 7, DMK के 6, TRS के 3 , CPI के 2, CPI(M) और AAP के एक-एक सदस्य शामिल हैं. प्रदर्शन में शामिल होने वाली पार्टियों में SP, शिवसेना, JMM और केरल कांग्रेस भी शामिल है.
सांसदों को मिल रहा उनके क्षेत्र का खाना
सूत्रों ने बताया कि पार्टियों ने फैसला किया है कि वे सांसदों के लिए क्षेत्रीय व्यंजन की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा द्वारा सांसदों के लिए इडली-सांभर के नाश्ते की व्यवस्था की गई, वहीं, द्रमुक ने दोपहर के भोजन के लिए चावल-दही की व्यस्था की जबकि तृणमूल कांग्रेस ने रात के खाने में रोटी, दाल, पनीर और चिकन तंदूरी की व्यवस्था की.
द्रमुक की कनिमोझी जो इस व्यवस्था को देख रही हैं, वह गाजर के हलवे के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंची. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने फलों और सैंडविच की व्यवस्था की. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को द्रमुक नाश्ते की व्यवस्था करेगी जबकि टीआरएस को दोपहर के भोजन और आप को रात के खाने की जिम्मेदारी मिली है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर