Lockdown Latest News: नई सरकार के गठन के साथ इस राज्य में लगा 2 हफ्ते का लॉकडाउन, सीएम का ऐलान
Advertisement
trendingNow1897052

Lockdown Latest News: नई सरकार के गठन के साथ इस राज्य में लगा 2 हफ्ते का लॉकडाउन, सीएम का ऐलान

Complete Lockdown In Tamil Nadu: मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार रोकने के लिए तमिलनाडु में अब सख्त लॉकडाउन जरूरी है.

 

फाइल फोटो

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए दो हफ्ते के सख्त और पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि राज्य की वर्तमान बिगड़ी स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कल ही नव नियुक्त सीएम ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों और पूरे प्रशासनिक अमले के साथ प्रदेश के हालात की समीक्षा की थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. 

  1. तमिलनाडु में लॉकडाउन का ऐलान
  2. सीएम स्टालिन ने जारी किए आदेश
  3. पीएम से ऑक्सीजन सप्लाई की मांग

10 मई से पूर्ण तालाबंदी

सरकारी आदेश के मुताबिक तमिलनाडु में 10 मई से लॉकडाउन की शुरुआत होगी जिसकी मियाद फिलहाल 24 मई तक के लिए तय की गई है. गौरतलब है कि राज्य के एक और अहम राजनीतिक दल PMK के संस्थापक एस रामदास ने हाल ही में कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी. 

ये भी पढे़ं- Karnataka और Goa में संपूर्ण Lockdown का ऐलान, 15 दिन सबकुछ रहेगा बंद

तमिलनाडु का कोरोना बुलेटिन

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 197 कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है.

इससे पहले शुक्रवार को ही सीएम स्टालिन ने राज्य में ऑक्सिजन संकट को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा था. उन्होंने राज्य को ऑक्सिजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news