89 मिनट तक नेहरू, इंदिरा से लेकर मनमोहन पर निशाना, फिर मांग लिया कांग्रेस का साथ, फुल एनर्जी में PM मोदी
Advertisement
trendingNow12096269

89 मिनट तक नेहरू, इंदिरा से लेकर मनमोहन पर निशाना, फिर मांग लिया कांग्रेस का साथ, फुल एनर्जी में PM मोदी

PM Modi Loksabha Speech: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस की हर पीढ़ी पर उन्होंने निशाना साधा. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह से लेकर सोनिया गांधी तक को पीएम मोदी ने कठघरे में खड़ा कर दिया.

89 मिनट तक नेहरू, इंदिरा से लेकर मनमोहन पर निशाना, फिर मांग लिया कांग्रेस का साथ, फुल एनर्जी में PM मोदी

PM Modi Loksabha Speech: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस की हर पीढ़ी पर उन्होंने निशाना साधा. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह से लेकर सोनिया गांधी तक को पीएम मोदी ने कठघरे में खड़ा कर दिया. डेढ़ घंटे के भाषण में उन्होंने 89 मिनट तक कांग्रेस की गलतियां गिनाईं और आखिरी मिनट में देश के विकास में कांग्रेस का साथ भी माग लिया. आइये आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण में कांग्रेस के लिए कही गई बातों के बारे में. 

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार उनकी सरकार बनने का विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि देश के मिजाज को देखकर लगता है कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें और एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के सदस्यों के बयानों से उन्हें विश्वास हो गया है कि उसने अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा सौ-सवा सौ दिन रह गए हैं. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. लेकिन मैं देश का मिजाज देख रहा हूं. वह एनडीए को 400 सीटें पार कराके रहेगा. देश भाजपा को 370 सीटें अवश्य देगा.’

अबकी बार 400 पार...

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जब बोला ‘अबकी बार’ तो भाजपा के सदस्य ‘चार सौ पार’ का नारा लगाते हुए सुने गए. मोदी ने अपने इस कथन को दोहराया कि ‘मैं देश को अगले हजार वर्ष तक समृद्धि और सिद्धि के शीर्ष पर देखना चाहता हूं. हमारा तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार वर्षों के लिए मजबतू नींव रखने का काम करेगा. देश के 140 करोड़ देशवासियों के सामर्थ्य पर मुझे अपार भरोसा है.’ प्रधानमंत्री ने अपने करीब पौने दो घंटे के भाषण में कहा, ‘मैं विशेष रूप से विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं, उन्होंने लंबे अर्से तक वहां (विपक्ष दीर्घा में) बैठने का संकल्प ले लिया है. आप कई तक दशक तक जैसे यहां (सत्ता पक्ष की ओर) बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक आपके वहां बैठने के संकल्प को जनता जरूर आशीर्वाद देगी.’ उन्होंने कहा, ‘आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे. अगले चुनाव के बाद आप दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.’ 

कांग्रेस को दस साल का समय मिला

मोदी ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘विपक्ष में कई युवा सांसद हैं जिनमें उत्साह और उमंग है लेकिन उनकी छवि से किसी और की छवि न दब जाये, इसलिए उन्हें बोलने नहीं दिया जाता.’ प्रधानमंत्री का कहना था कि कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में अपना दायित्व निभाने में विफल रही तथा दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दस साल का समय मिला लेकिन उसने मजबूत विपक्ष बनने का प्रयास नहीं किया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है.’ मोदी ने कहा, ‘आप (विपक्ष) में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ ने पिछली बार सीट बदली थी और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं.’ 

गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही चले गए..

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘(मल्लिकार्जुन) खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही चले गए... एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान’ को ताला लगने की नौबत आ गई है.’ प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि तीसरी बार उनकी सरकार बनेगी और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह से ‘कैंसल कल्चर’ में फंस गई है कि वह देश की सफलताओं को ही ‘कैंसल’ (निरस्त) कर रही है. मोदी ने कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव को सदन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब के बाद ध्वनिमत से स्वीकृति दे दी. 

यह लोकतंत्र के लिए खतरा..

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर एक परिवार के बाहर नहीं देखने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उसका खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार के दस लोग भी अपनी योग्यता से राजनीति में आते हैं तो वह उसका स्वागत करते हैं. मोदी ने कहा, ‘हमने कभी इसे परिवारवाद नहीं कहा. नई पीढ़ी के अच्छे लोग आएं स्वागत योग्य है. हम एक ही पार्टी को परिवार द्वारा चलाये जाने, परिवार के लोगों को प्राथमिकता देने, परिवार के लोगों द्वारा ही सारे निर्णय लिये जाने को परिवारवाद कहते हैं. इसमें परिवार ही पार्टियां चलाते हैं. अध्यक्ष परिवार से ही होगा. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.’ 

नेता बदल गए, टेप रिकॉर्डर वही बज रहा..

उन्होंने कहा, ‘न राजनाथ जी का कोई राजनीतिक दल है, न अमित शाह की कोई पार्टी है.’ मोदी ने अभिभाषण में अल्पसंख्यकों का कोई उल्लेख नहीं होने संबंधी कुछ विपक्षी सदस्यों की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हो सकता है आपके यहां युवा, किसान, महिला और गरीब अल्पसंख्यक नहीं हों. हो सकता है आपके यहां जब नारी, युवाओं की बात होती है तो सबकी बात नहीं होती हो. आखिर कब तक समाज को बांटते रहोगे, टुकड़ों में तोड़ते रहोगे.’ मोदी ने विपक्षी दलों की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘नेता बदल गए, टेप रिकॉर्डर वही बज रहा है. कोई नई बात नहीं आती... चुनाव का वर्ष है, कुछ मेहनत करते, कुछ नया निकालकर लाते, जनता को संदेश देने के लिए.’ 

कांग्रेस को दिखाया आईना

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम देश के तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की बात करते हैं तो कांग्रेस के साथी मजाक बनाते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन 2014 के अंतरिम बजट में तत्कालीन संप्रग सरकार के वित्त मंत्री ने भारत के दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था बनने पर भी बड़ा गौरव जताया था और अगले तीन दशक यानी 2044 तक भारत की जीडीपी को अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचाने का विश्वास जताया था. मोदी ने कहा कि तब कांग्रेस के लोगों को दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भी गर्व हो रहा था, लेकिन आज पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बनने पर उन्हें गौरव का अनुभव नहीं हो रहा. 

कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लोग सपना देखने का सामर्थ्य भी खो चुके थे, संकल्प तो दूर की बात थी. लेकिन हम आपके सामने विश्वास से खड़े हैं, इस पवित्र सदन में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम तीस साल नहीं लगने देगे. यह मोदी की गारंटी है. मेरे तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं, जबकि आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती थी. 

कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं किया

मोदी ने कहा, ‘हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए. कांग्रेस की रफ्तार से ये आवास बनते तो 100 साल लगते और पांच पीढ़ियां गुजर जातीं. हमने दस वर्ष में 40 हजार किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया. कांग्रेस की रफ्तार से देश चलता तो इस काम को करने में 80 साल लग जाते. चार पीढ़ियां गुजर जातीं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं किया. वे अपने आपको शासक मानते रहे और जनता जनार्दन को कमतर आंकते रहे, छोटा आंकते रहे.’ 

नेहरू मानते थे देश के लोग आलसी हैं..

उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि वह मानते थे कि देश के लोग आलसी हैं और उनमें दूसरे देशों के नागरिकों के मुकाबले कम अक्ल है. मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक बार कहा था कि ‘दुर्भाग्यवश हमारी आदत यह है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और कठिनाई आने पर नाउम्मीद हो जाते हैं. कभी तो ऐसा लगने लगता है कि पूरे राष्ट्र ने पराजय भावना को अपना लिया है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस के लोगों को देखकर लगता है कि इंदिरा जी देश के लोगों का सही मूल्यांकन नहीं कर पाईं, लेकिन कांग्रेस का सही आकलन उन्होंने किया था. 

अलायंस का ही एलाइनमेंट बिगड़ गया..

उन्होंने विपक्षी गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा गया लेकिन फिर ‘एकला चलो रे’ करने लग गए. कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक का काम सीखा है और इसलिए एलाइनमेंट का ज्ञान तो उन्हें हो गया होगा लेकिन मैं देख रहा हूं कि अलायंस का ही एलाइनमेंट बिगड़ गया. इनको अपने इस कुनबे में अगर एक दूसरे पर विश्वास नहीं है तो ये लोग देश पर विश्वास कैसे करेंगे. हमें देश के सामर्थ्य पर, लोगों की शक्ति पर, भरोसा है.’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले कार्यकाल में संप्रग के समय के ‘गड्ढे भरने में’ समय और शक्ति लगाई, दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी और ‘तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे’. 

देश ने अनुच्छेद 370 खत्म होते हुए देखा

उन्होंने पहले कार्यकाल में लागू स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुगम्य भारत, डिजिटल इंडिया जैसी अनेक योजनाएं भी गिनाईं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल में देश ने अनुच्छेद 370 खत्म होते हुए देखा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू होते देखा, अंतरिक्ष से ओलंपिक तक एवं सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज देखी. उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक लोगों ने दशकों से अटकी, भटकी, लटकी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा होते देखा. अंग्रेजी शासन के पुराने कानून जो दंड प्रधान थे, उनसे हटकर न्याय संहिता तक प्रगति की. हमारी सरकार ने सैकड़ों ऐसे कानूनों को समाप्त किया जो अप्रासंगिक हो गए थे.’ 

कांग्रेस ने ओबीसी के साथ अन्याय किया

उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल में ‘भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत की महान सांस्कृतिक परंपराओं को नई ऊर्जा देता रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार हर कोने में गरीबी को निकालने के लिए गरीब को समृद्ध बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओबीसी के साथ अन्याय किया है, उसने अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के नेताओं का अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दिनों कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की जिन्हें 1987 में नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकार करने से कांग्रेस ने मना कर दिया और कारण बताया कि वह संविधान का सम्मान नहीं करते. 

कहां आंखें बंद करके बैठ जाते हैं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चिंता जताते हैं कि मोदी सरकार में कितने पदों पर ओबीसी के लोग बैठे हैं. मोदी ने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उन्हें सबसे बड़ा ओबीसी नजर नहीं आता. कहां आंखें बंद करके बैठ जाते हैं.’ उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय राष्ट्रीय सलाहकार परिषद नाम से एक निकाय बनाया गया था, कांग्रेस देखकर बताए कि क्या उसमें एक भी पदाधिकारी ओबीसी से था. मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में उनकी सरकार में नारी सशक्तीकरण के लिए अनेक प्रयास हुए हैं और आज माताओं-बहनों को घर की मुखिया माना जाता है. उन्होंने कहा कि देश में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां देश की बेटी के लिए दरवाजे बंद हों. 

‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए

मोदी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश में करीब-करीब एक करोड़ लखपति दीदी हैं और ‘हमारे आने वाले कार्यकाल में तीन करोड़ लखपति दीदी होंगी.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय खेती के लिए कुल बजट 25 हजार करोड़ रुपये था जो इस सरकार में सवा लाख करोड़ रुपये का है. आज भारत में युवाओं के लिए जितने अवसर बने हैं, पहले कभी नहीं बने हैं. प्रधानमंत्री का लगभग एक घंटा 30 मिनट का संबोधन समाप्त होने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और सत्तापक्ष के सदस्यों ने देर तक मेजें थपथपाईं, तालियां बजाईं और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news