पबजी गेम (PUBG Game) बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया होने के साथ ही मां-बाप के लिए मुसीबत भी बनता जा रहा है. मुंबई में एक किशोर ने पबजी गेम खेलने के लिए मां के खाते से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए.
Trending Photos
मुंबई: एक किशोर (16) को पबजी गेम (PUBG Game) की ऐसी लत लगी कि उसने गेम खेलने के साथ ही अपनी मां के खाते से 10 लाख रुपये भी उड़ा दिए. जब मां-बाप ने उसे डांटा तो वह घर छोड़कर भाग गया.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को प्रकाश में आई. दरअसल बुधवार शाम को किशोर (Teenager) के पिता ने एमआईडीसी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
जांच के दौरान किशोर के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले महीने से पबजी (PUBG Game) का आदी हो गया था. वह मोबाइल फोन पर दिनभर यह गेम खेलता रहता था. इस दौरान उसने अपनी मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये PUBG पर खर्च कर दिए. इस बारे में पता चलने पर जब उन्होंने उसे डांटा तो वह एक छोड़कर घर से निकल गया.
ये भी पढ़ें- PUBG फैन्स के लिए Bad News! जज ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर और कही ये बात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर से भागे हुए किशोर (Teenager) को गुरुवार दोपहर को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली इलाके में बरामद कर लिया गया. इसके बाद उसे मां-बाप को सौंप दिया गया.
LIVE TV