Terrorist Attack: PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक ASI शहीद
Advertisement
trendingNow11160859

Terrorist Attack: PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक ASI शहीद

Terrorist Attack in Kashmir: पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले चड्ढा कैंप के पास CISF के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक ASI शहीद हो गया. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. 

Terrorist Attack: PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक ASI शहीद

Jammu Kashmir Terrorist Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले चड्ढा कैंप के पास शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसमें आतंकी हमले में एक ASI शहीद हो गया. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.  

CISF की बस पर किया आंतकियों ने हमला

CISF के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. CISF ने आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को भागने पर मजबूर किया. 

2 आंतकी ढेर

सुरक्षाबलों की तरफ से की गई कार्रवाई में अब तक 2 आंतकी मारे जा चुके हैं और 2 हथियार बरामद हुए हैं. बता दें कि सुजवां आर्मी कैंप सेना का मुख्य स्टेशन हैं, वहां से चढ्ढा कैंप मात्र एक किमी की दूरी पर था. चढ्ढा कैंप से पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पल्ली गांव की दूरी लगभग 20 किमी है.

दो दिन बाद जम्मू दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने बस पर ग्रेनेड से हमला किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों बाद यानी 24 अप्रैल को जम्मू के दौरे पर जाएंगे. इससे पहले पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही जम्मू में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. 

'आतंकी बड़े हमले की तैयारी के साथ आए'

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने Zee News को बताया कि पुलिस की कार्रवाई जारी है. अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमले की साजिश की जा रही है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के ADGP मुकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू में फिदायीन हमले की कोशिश की गई. आतंकी बड़े हमले की तैयारी के साथ आए थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news