सेना की सख्ती से जम्मू कश्मीर में आतंकियों में हताशा बढती जा रही है. इसी हताशा में वे जगह-जगह विस्फोट करके आतंक को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में दम तोड़ रहे आतंकवाद से आतंकियों में बौखलाहट बढ़ रही है. आतंकियों (Terrorist) ने मंगलवार को अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा (Bijbehra) में IED ब्लास्ट को अंजाम दिया. हालांकि हमले में कोई जनहानि होने से बच गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक बिजबेहड़ा (Bijbehra) में जिस रास्ते पर IED ब्लास्ट किया गया, उसी रूट से रोजाना CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) गुजरती है. यह ROP रोजाना रास्ते को चेक करके देखती है कि वहां पर कोई विस्फोटक तो नहीं लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक IED को एक वाहन के अंदर प्लांट किया गया था. इस ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस कायराना हमले के बाद पजालपोरा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को जम्मू के बस स्टैंड से भी 7 किलो IED बरामद किया गया था. इस IED को एक बर्तन में फिट किया गया था. एक बार एक्टिवेट किए जाने के 15 मिनट बाद ही यह आईईडी फट सकता था. लेकिन इससे पहले कि वह फटता, सुरक्षाबलों ने उसे बरामद कर लिया. अब इस IED को डि-एक्टिवेट करके जांच के लिए चंडीगढ़ FSL को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: दो दशक बाद घाटी में IED से विस्फोट, इस कारण आतंकियों ने बदली स्ट्रेटजी
सूत्रों के अनुसार 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने और सेना के ताबड़तोड़ अभियानों से आतंकियों (Terrorist)में दहशत के साथ ही बौखलाहट भी बढ़ रही है. इसी बौखलाहट में चोरी छिपे IED प्लांट करके बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं लेकिन सेना की अलर्टनेस की वजह से उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.
LIVE TV