Tokyo Paralympics 2021: पैरालंपिक में छाए नोएडा के डीएम Suhas LY, पत्नी ने बताई उनके संघर्षों की कहानी
Advertisement
trendingNow1979589

Tokyo Paralympics 2021: पैरालंपिक में छाए नोएडा के डीएम Suhas LY, पत्नी ने बताई उनके संघर्षों की कहानी

यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. (Suhas LY) रविवार को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया. उनके संघर्षों पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास (Ritu Suhas) ने कई अनकही बातें बताई हैं.

नोएडा के डीएम सुहास एल.वाई. और उनकी पत्नी ऋतु सुहास (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. (Suhas LY) रविवार को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया. बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 (Badminton Mens singles SL4) के फाइनल मुकाबले में सुहास एलवाई को फ्रांस (France) के लुकास माजुर (Lucas Mazur) के खिलाफ 21-15,  17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. 

  1. नोएडा डीएम सुहास एल.वाई. ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता
  2. एलवाई सुहास ने 2016 एशियन गेम्स में जीता था गोल्ड
  3. पति की कामयाबी पर ऋतु सुहास ने जताई खुशी

साल 2016 में एशियन गेम्स में जीता था गोल्ड

साल 2007 बैच के IAS सुहास एल.वाई. (Suhas LY) प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ खेल में भी दिलचस्पी रखते हैं. वे बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का झंडा बुलंद कर चुके हैं. साल 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था.  

पत्नी ऋतु सुहास ने बताई संघर्षों की कहानी

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल.वाई. (Suhas LY) के प्रदर्शन पर उनके परिवार ने बहुत खुशी जताई है. उनकी पत्नी ऋतु सुहास (Ritu Suhas) ने कहा, 'देश के लिए पैरालंपिक में खेलना उनका सपना था. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी के कीमती 6 समर्पित कर दिए. जब वे पैरालंपिक में जा रहे थे तो मैंने उन्हें यही कहा था कि नतीजे की चिंता किए बिना वे बस अपना बेस्ट गेम खेलें और उन्होंने वही किया.'

ऋतु सुहास (Ritu Suhas) ने कहा, 'सुहास एल.वाई (Suhas LY) की इस कामयाबी का श्रेय केवल उनकी मेहनत को जाता है और किसी को नहीं.' ऋतु ने कहा कि उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की कामयाबी के लिए दुआ की थी और शुक्र है कि वह कबूल भी हो गई. 

'मंजिल पर पहुंचने के लिए पति ने कड़ी मेहनत की'

ऋतु (Ritu Suhas) ने कहा कि उनके पति अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने पर यकीन रखते हैं. सरकारी सर्विस में होने के बावजूद वे गेम खेलने के लिए टाइम निकाल ही लेते. वे रोजाना रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते. उनके कोच ने भी उन्हें आगे बढ़ाने में कड़ी मेहनत की. 

ऋतु सुहास ने कहा, 'मेरे पति ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्राथमिकता दी है. उसी की वजह से वे आज इस मुकाम पर हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वे जिंदगी में इसी तरह आगे बढ़ते रहें.'

गाजियाबाद में ADM के रूप में तैनात हैं ऋतु सुहास

बताते चलें कि ऋतु सुहास (Ritu Suhas) भी अपने पति की तरह एक प्रशासनिक अधिकारी हैं. वे इन दिनों गाजियाबाद में एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात हैं. एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी वो सामाजिक जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम करती रहती हैं. वे मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीत चुकी हैं. ऋतु सुहास और यूपी कैडर के आईएएस सुहास एल.वाई. (Suhas LY) की शादी 2008 में हुई थी. इन दंपति के 2 बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें- Coronavirus: एक DM का निवासियों के नाम खुला पत्र, जानें क्या लिखा?

मुख्तार अंसारी के किले को कर चुकी हैं ध्वस्त

गाजियाबाद में तैनाती से पहले ऋतु सुहास (Ritu Suhas) लखनऊ विकास प्राधिकरण में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थी. उस दौरान प्रदेश सरकार के निर्देश पर उन्होंने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के अवैध रूप से बनी जियामऊ की दो इमारतें, ड्रैगन मॉल और रानी सल्तनत में अवैध निर्माण को जमींदोज करवा दिया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news