दिल्ली: 24 घंटे में सामान्य से 6 गुना ज्यादा बारिश, जलभराव से जाम के बाद इन इलाकों में बिगड़े हालात
Advertisement
trendingNow1731854

दिल्ली: 24 घंटे में सामान्य से 6 गुना ज्यादा बारिश, जलभराव से जाम के बाद इन इलाकों में बिगड़े हालात

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोगों को आज भी जाम से दो चार होना पड़ा. गुरुवार को भी बारिश की वजह से कई इलाकों और प्रमुख मार्गों पर पानी भरा और जिससे सुबह-सुबह यातायात (Traffic) बुरी तरह बाधित हुआ.

(दिल्ली में लगातार बारिश से आज भी कई इलाकों में जाम लगा )

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोगों को आज भी जाम से दो चार होना पड़ा. गुरुवार को भी बारिश की वजह से कई इलाकों और प्रमुख मार्गों पर पानी भरा और जिससे सुबह-सुबह यातायात (Traffic) बुरी तरह बाधित हुआ. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज भी शहर में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. इसके बाद शहर में जगह-जगह पानी भरे (Water logging) होने की वजह से यातायात बाधित होने और सड़क हादसों (Road Accident) के बढ़ने की आशंका बढ़ गई थी. 

  1. पानी पानी हुई दिल्ली
  2. बारिश से लंबा जाम
  3. 6 गुना ज्यादा बारिश!

यहां इतनी बारिश
सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Vedh Shala ) में बीते 24 घंटे के दौरान में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई.
पालम (Palam) में इसी दौरान 70.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से छह गुना से भी अधिक है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 Impact: जुलाई में गईं 50 लाख लोगों की नौकरियां, बेरोजगारी के ये आंकड़े आपको डरा देंगे

दिल्ली में ये है औसत
शहर में हर साल 19 अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे से 20 अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे के बीच औसतन 11.3 मिमी बारिश होती है.

यहां बिगड़े हालात
नरेला-बवाना रोड, राजा गार्डन फ्लाईओवर, कस्तूरबा अंडरपास, एमबी रेड, झंडेवालान मंदिर, झिलमिल अंडरपास, आजादपुर सब्जी मंडी, सराय पीपल थला, जहांगीरपुरी, मदनपुर खादर समेत अन्य स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा.

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को भी लगातार बारिश की वजह से ऐसा ही नजारा दिख रहा था, वहीं दक्षिण दिल्ली के साकेत (Saket) में जे ब्लॉक में एक स्कूल की दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

VIDEO

Trending news