कश्मीर प्रशासन ने अनलाॅक-3 में एक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 महीनों से बंद पड़े सभी धार्मिक स्थानों को 16 अगस्त से खोलने के निर्देश दे दिए हैं.
Trending Photos
जम्मूः कश्मीर (Kashmir) प्रशासन ने अनलाॅक-3 (Unlock 3) में एक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 महीनों से बंद पड़े सभी धार्मिक स्थानों को 16 अगस्त से खोलने के निर्देश दे दिए हैं. बता दें कि कोरोना महामारी (Coronavirus) के फैलने के बाद जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था. जम्मू-कश्मीर के सभी धार्मिक स्थल 18 मार्च से बंद कर दिए गए थे.
हालांकि सरकारी निर्देश में माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने का कोई अलग से निर्देश नहीं दिया गया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि 16 अगस्त से ही माता वैष्णो देवी की यात्रा श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ शुरू कर दी जाएगी. यात्रा का संचालन करने वाला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा.
बता दें कि माता वैष्णो देवी की के लिए रोजाना हजारों की संख्या में जम्मू पहुंचते हैं.मगर कोरोना संक्रमण के चलते 18 मार्च के बाद से इस धार्मिक स्थल को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था.धार्मिक स्थल के बंद होने से स्थानीय लोगों के रोजगार पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है.प्रशासन ने हालात सही होने के बाद अनलाॅक तीन में जम्मू-कश्मीर के सभी धार्मिक स्थानों को खोलने की तैयारी कर ली है.