लखनऊ में गरजे अमित शाह, बोले- BJP ने UP को वापस दिलाई पहचान; अखिलेश यादव से किया ये सवाल
Advertisement
trendingNow11017173

लखनऊ में गरजे अमित शाह, बोले- BJP ने UP को वापस दिलाई पहचान; अखिलेश यादव से किया ये सवाल

Amit Shah flag off mega BJP Membership Drive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान की शुभारंभ की.

लखनऊ में गरजे अमित शाह, बोले- BJP ने UP को वापस दिलाई पहचान; अखिलेश यादव से किया ये सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान (Amit Shah flag off mega BJP Membership Drive) की शुभारंभ की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि यूपी में साल 2017 के बाद कई बदलाव आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि 5 साल में वह कितनी बार विदेश गए?

  1. अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की
  2. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने यूपी की पहचान वापस दिलाई
  3. केंद्रीय गृह मंत्री ने अखिलेश यादव से मांगा विदेशी दौरे का हिसाब
  4.  
  5.  

बीजेपी ने यूपी की पहचान वापस दिलाई: अमित शाह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'आज मैं उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक भूमि पर भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुआत कराने आया हूं. इसके साथ ही दीपावली पर यहां के हर घर पर 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' को स्वीकृति मिले, इस अभियान की भी शुरुआत हो रही है.' उन्होंने कहा, 'भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपनी पहचान वापस दिलाने का काम किया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में काम किया है. भाजपा ने सिद्ध किया है कि सरकारें परिवार के लिए नहीं, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है.'

अखिलेश यादव से मांगा विदेशी दौरे का हिसाब

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'अखिलेश जी ये हिसाब उत्तर प्रदेश की जनता को दीजिए कि पिछले 5 साल में आप विदेश कितने दिन रहे? बीते दिनों कोरोना आया, यूपी में बाढ़ आई, आप कहां थे? इन्होंने शासन स्वयं के लिए, परिवार के लिए और अपनी जाति के लिए किया है, इसके अलावा किसी के लिए शासन नहीं किया.' उन्होंने कहा, 'बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव सत्ता हथियाने का जरिया है. भाजपा के कार्यकर्ता के लिए चुनाव पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का चुनाव है. जनता की समस्या को जानने का चुनाव है. सरकार के किए हुए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का चुनाव है.'

सपा-बसपा ने यूपी को बर्बाद किया: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 'सदस्यता अभियान 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. उत्तर प्रदेश में 53 प्रतिशत आबादी युवा है, युवाओं, गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भाजपा करेगी.' उन्होंने कहा, 'यूपी में कई वर्षों तक सपा-बसपा का खेल चलता रहा, उसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति देखकर खून खौलता था. आज उत्तर प्रदेश में कोई पलायन नहीं होता, पलायन कराने वालों का खुद पलायन हो गया है.'

'यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया'

अमित शाह ने कहा, '2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. अखिलेश बाबू आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे. योगी जी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है.' उन्होंने कहा, 'कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं, जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं. कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं.'

लाइव टीवी

Trending news