Moradabad: शादी से एक दिन पहले बेटी को बनाया 'दूल्हा', निकाली आलीशान बारात, सबने कहा- पिता हो तो ऐसा..
Advertisement
trendingNow11475352

Moradabad: शादी से एक दिन पहले बेटी को बनाया 'दूल्हा', निकाली आलीशान बारात, सबने कहा- पिता हो तो ऐसा..

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में शादी से 1 दिन पहले पिता ने अपनी बेटी की बारात निकाली है. आइये आपको बताते हैं इस अनोखे वाकये के बारे में..

Moradabad: शादी से एक दिन पहले बेटी को बनाया 'दूल्हा', निकाली आलीशान बारात, सबने कहा- पिता हो तो ऐसा..

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से अनोखा वाकया सामने आया है. एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के एक दिन पहले अपनी बग्गी मे बैठाकर बड़ी धूमधाम से बारात निकाली. बारात जिधर भी गई लोग बस देखते ही रहे. मुरादाबाद में ऐसा पहली बार हुआ जब दुल्हन बारात लेकर निकल रही थी. अपनी बारात निकलता देख दुल्हन भी फूले नहीं समा रही थी और बग्गी पर डांस भी करते जा रही थी.

बेटी के पिता का कहना है की महिलाओं को समानता का अधिकार मिले और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले. साथ ही बेटी के होने पर खुशियां मनाएं. यही कारण है कि आज मैंने अपनी बेटी की बारात निकाल कर ये सन्देश दिया है.

मुरादाबाद के राम गंगा विहार की हिमगिरी कॉलोनी के रहने वाले राजेश शर्मा अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री है और उन्होंने महिलाओं को समानता का अधिकार देते हुए अपनी बेटी श्वेता भारद्वाज की शादी के मौके पर लड़कों की तरह अपनी बेटी की बारात निकाली. इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियोः

 
 
 
 

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news