UP: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग ने ली 1 बच्चे की जान, दो घायल
Advertisement

UP: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग ने ली 1 बच्चे की जान, दो घायल

हर्ष फायरिंग करने वाला युवक दूल्हे के भाई का दोस्त बताया जा रहा है. आरोपी का नाम संदीप सिंह है. घटना के बाद परिजनों ने संदीप को अवैध तमंचे के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.

हर्ष फायरिंग करने वाला युवक दूल्हे के भाई का दोस्त बताया जा रहा है

अयोध्या: कोर्ट के लाख डायरेक्शन के बाद भी हर्ष फायरिंग से मौतों का शिलशिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अयोध्या के थाना रौनाही के गांव राम नगर धौरारा में शादी के रिसेप्सन के दौरान की गई हर्ष फायरिंग ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया है. विवाह समारोह में नशे में धुत युवक द्वारा अवैध तमंचा से की गई हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय आदित्य की मौत हो गई. इस फायरिंग से दो अन्य युवक भी घायल हो गए. 

हर्ष फायरिंग करने वाला युवक दूल्हे के भाई का दोस्त बताया जा रहा है. आरोपी का नाम संदीप सिंह है. घटना के बाद परिजनों ने संदीप को अवैध तमंचे के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी. 

गौरतलब है कि धौरारा में हृदय राम तिवारी के घर शादी के बाद रिसेप्सन समारोह चल रहा था. दुल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे थे और डांस का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान रिसेप्सन समारोह में शामिल होने आए दूल्हे के भाई के दोस्त संदीप सिंह ने अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. अवैध असलहे से हो रही हर्ष फायरिंग की गोली से दूल्हे के चचेरा भाई घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

मृतक आदित्य दूल्हे का चचेरा भाई था और चौथी क्लास में पढ़ता था. घायल हुए दूल्हे के अन्य चचेरे भाई अवनीश तिवारी के पेट मे गोली लगी है और उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरा घायल अजय कुमार की हालत स्थिर है. मृतक बालक आदित्य को पेट मे तीन गोली लगी थी. 

Trending news