योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बीजेपी पश्चिम बंगाल चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रमोट कर रही है. केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की भी बंपर रैलियां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए सिरदर्द बनने वाली हैं.
Trending Photos
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के किले को फतह करने के लिए बीजेपी (BJP) ने खास रणनीति तैयार की है. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना प्लान तैयार कर लिया है. जहां सात प्रमुख नेताओं को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसमें उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक होंगे. वहीं आज यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर बंगाल जा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य को संगठन से पश्चिम बंगाल की लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली है. वह हावड़ा, उलबेरिया, सिरामपुर, हुगली, अरामबाग लोकसभी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. साथ ही, वह लगभग 30 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या की मस्जिद कॉम्पलेक्स का नक्शा आज होगा पेश, इस महीने रखी जा सकती है नींव
यूपी बीजेपी दिलाएगी बंगाल में जीत?
योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बीजेपी पश्चिम बंगाल चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रमोट कर रही है. केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की भी बंपर रैलियां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए सिरदर्द बनने वाली हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी संगठन मंत्री सुनील बंसल को भी इस चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उनका भी पश्चिम बंगाल दौरा लगातार हो रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल चुनावों के मद्देनजर भेजा जा रहा है.
हिंदी भाषी वोट साधेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
इसके अलावा यूपी बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं की भी तलाश हो रही है, जिनका उपयोग पश्चिम बंगाल के चुनावों में किया जा सके. बताया जा रहा है कि अच्छी संख्या में यूपी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पश्चिम बंगाल में ड्यूटी लगने वाली है. इनके जरिये पार्टी का उद्देश्य हिंदी भाषी वोटर्स को साधना होगा.
ये भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की दिशा में योगी सरकार की बड़ी पहल, स्वयं सहायता समूहों को दी 445 करोड़ की मदद
बन चुकी केंद्रीय टीम
बीजेपी केंद्र की स्पेशल टीम पहले ही बन चुकी है. जो बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की कमजोरियों को तलाशकर उसके अनुरूप रणनीति तैयार करेंगे. संजीव बालियान, गजेंद्र शेखावत, अर्जुन मुंडा, मनसुख मंडाविया, केशव मौर्य, प्रधान सिंह पटेल और नरोत्तम मिश्रा इसमें शामिल हैं. ये सभी नेता अपने-अपने स्तर पर राज्य में पार्टी को मजबूत करेंगे. केंद्रीय नेताओं में से प्रत्येक को छह लोकसभा सीटों का प्रभार दिया जाएगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटे हैं, जिन्हें कवर करने के लिए सात नेताओं को मैदान में उतारा गया है. ये सभी नेता अपनी सीटों पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. आलाकमान को लगता है कि केंद्रीय नेता स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर सकेंगे, और उनके मोर्चा संभालने से कार्यकर्ताओं के जोश में इजाफा होगा.
अमित शाह करेंगे बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)19-20 दिसंबर को दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल आ रहे हैं. इस दौरान वे इन नेताओं के साथ अलग से एक बैठक करेंगे. मिदनापुर से लौटने के बाद अमित शाह 19 दिसंबर की शाम को कोलकाता में सभी नेताओं से मुलाकात करके उनके लिए योजना का खाका तैयार करेंगे.
WATCH LIVE TV