UP में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2712 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 21,711
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand717149

UP में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2712 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 21,711

उत्तर प्रदेश के ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 1705348 सैंपल्स की जांच की गई है, जिसमें कल 50697 नमूनों की जांच की गई.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2712 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 21,711 हो गई है. यूपी में कोरोना को लेकर की जाने वाली नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अब तक 37,712 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है, वहीं 1348 संक्रमितों की दुखद मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश के ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 17,05,348 सैंपल्स की जांच की गई है, जिसमें कल 50,697 नमूनों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि कल 5-5 सैंपल के 2879 पूल और 10-10 सैंपल के 268 पूल लगाए गए. जिसमें 5-5 सैंपल के 2879 पूल में से 481 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- UP में प्रतिदिन हो 1 लाख कोविड टेस्ट, वीकेंड पर चलाएं सैनिटाइजेशन अभियान

प्रदेश में अब कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56164 हो गई है, इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69633 लोगों की पहचान की गई है जिनमें कोरोना के कोई न कोई लक्षण मिले हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 33,995 इलाकों में 1,33,06,810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,77,18,224 लोग रहते हैं.

वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखने को कहा है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिलों में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट 2000 तक पहुंचाया जाए और बाकी जिलों में 1000 टेस्ट किए जाएं.

WATCH LIVE TV:

Trending news