परिवार के 3 लोगों की हत्या से दहला कासगंज, अखिलेश बोले- सरकार के हाथ से निकली प्रदेश की बागडोर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand718350

परिवार के 3 लोगों की हत्या से दहला कासगंज, अखिलेश बोले- सरकार के हाथ से निकली प्रदेश की बागडोर

एसपी कासगंज ने बताया कि हत्याकांड में 7 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है, पहली नजर में मामला पुरानी रंजिश का निकल कर सामने आ रहा है.

सांकेतिक तस्वीर.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. बेखौफ बदमाशों ने तबतोड़ गोलियां बरसाकर 3 लोगों की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के होडलपुर का है, जहां बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात हो गया है, साथ ही आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पिता की दूसरी शादी से परेशान मां के लिए कातिल बना बेटा, सौतेले भाई को उतारा मौत के घाट

एसपी कासगंज ने बताया कि हत्याकांड में 7 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है, पहली नजर में मामला पुरानी रंजिश का निकल कर सामने आ रहा है. मृतकों की पहचान जौहरी के दो बेट प्रेम सिंह और पप्पू के तौर पर हुई है, वहीं रुद्र प्रताप की भी मौत हो गई है. घटना में प्रेम सिंह के दो बेटे गुड्डू और प्रमोद घायल हैं, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

कासंगज घटना पर शुरू हुई सियासत
उत्तर प्रदेश में एक और आपराधिक घटना के बाद विपक्षी दल फिर सरकार पर हमलावर हो गए हैं. अखिलाश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धारावाहिक आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश की बागडोर अब शायद भाजपा सरकार के हाथ से निकलकर बदमाशों के हाथों में चली गई है.

ये भी पढ़ें: कटघरे में UP की कानून व्यवस्था, कौशांबी में बीते 48 घंटे में चौथी हत्या

WATCH LIVE TV:

Trending news