पिता की दूसरी शादी से परेशान मां के लिए कातिल बना बेटा, सौतेले भाई को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand718336

पिता की दूसरी शादी से परेशान मां के लिए कातिल बना बेटा, सौतेले भाई को उतारा मौत के घाट

समीर चाहता था उसकी मां और पिता एक बार फिर एक हो जाएं, लेकिन अब मां का बेटा भी सलाखों की पीछे पहुंच गया है.

सांकेतिक तस्वीर.

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भाई ने अपने 14 वर्षीय सौतेले भाई को मौत के घाट उतार दिया, वजह सिर्फ इतनी थी कि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और मां परेशान रहने लगी थी. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि सौतेली मां के बेटे की हत्या इसलिए की ताकि वो अपनी मां का गम दूर कर सके और अपने परिवार को फिर एक कर सके.

ये भी पढ़ें: परिवार के 3 लोगों की हत्या से दहला कासगंज, अखिलेश बोले- सरकार के हाथ से निकली प्रदेश की बागडोर

मामला थाना लिसाड़ी गेट इलाके के फतेहुल्लहपुर का है. जहां पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी समीर के पिता नौशाद ने दूसरी शादी कर अपनी पहली पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया था. नौशाद अपनी दूसरी पत्नी और उसके 14 साल के बेटे अरमान के साथ रहने लगा था. लेकिन इस सब की वजह से पहली पत्नी काफी उदास रहने लगी, जो समीर को परेशान करने लगा था.

ये भी पढ़ें: फिर कटघरे में UP की कानून व्यवस्था, कौशांबी में बीते 48 घंटे में चौथी हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी समीर ने अपने सौतेले भाई की हत्या की प्लानिंग अपने दोस्त शाहरुख के साथ बनाई और वारदात को अंजाम दे दिया. समीर चाहता था उसकी मां और पिता एक बार फिर एक हो जाएं, लेकिन अब मां का बेटा भी सलाखों की पीछे पहुंच गया है.

WATCH LIVE TV:

Trending news