UP: स्वच्छ भारत अभियान की अवहेलना, 61 लोग गिरफ्तार
Advertisement

UP: स्वच्छ भारत अभियान की अवहेलना, 61 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ रेल पटरी पर शौच करते और रेल परिसर में गंदगी फैलाते पकड़ा गया था. हालांकि उन लोगों को जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ. स्वच्छ भारत अभियान के अंतरगत लखनऊ रेलवे स्टेशन से 61 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल इन लोगों को रेल पटरी पर शौच करते और रेल परिसर में गंदगी फैलाते पकड़ा गया था. हालांकि उन लोगों को जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों एवं रेलवे उपभोक्ताओं की सुरक्षा तथा रेलवे परिचालन में सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. 

आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते और खुले में शौच करते पाए गए कुल 61 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उनसे जुर्माने की रकम लेकर छोड़ दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हम गोमतीनगर से डालीगंज स्टेशनों के बीच लाइन के किनारे रहने वाले लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Trending news