सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 8वीं,10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मौका, यहां होने जा रही है भर्ती रैली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand789807

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 8वीं,10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मौका, यहां होने जा रही है भर्ती रैली

अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन करने से पहले एक बार पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना के जालंधर कैंट भर्ती मुख्यालय में 4 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है.

आवेदन प्रक्रिया
भर्ती रैली के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर से जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 28 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में सेना ने एक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. सेना की तरफ से आयोजित की जा रही इस भर्ती रैली में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के बाद  ही प्रवेश पत्र मिलेगा. यानी प्रवेश-पत्र से ही इस भर्ती में भाग ले सकेंगे.

यह भी देखें - VIDEO: गहरे कुएं में गिरकर हाथी खो बैठा आपा, फिर कुछ ऐसा हुआ कि लोग बजाने लगे तालियां

अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए समय व स्थान के अनुसार ही पहुंचना होगा. भर्ती रैली का पता - एपीएस (प्राइमरी विंग), मेजर जनरल राजिंदर सिंह ग्राउंड, स्पैरो रोड, जालंधर कैंट (पंजाब) है. अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन करने से पहले एक बार पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी देखें - VIDEO: सिंगर सुना रही थीं भजन, नशें में धुत्त दरोगा ने मंच पर चढ़कर कर डाली ये फरमाईश

शैक्षिक योग्यता
 पद- सिपाही - जनरल ड्यूटी 
- आयु सीमा - 17 ½ -21 वर्ष (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो).
- 10वीं पास (कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी ).

यह भी देखें - जमीन विवाद में हुई महिला की पिटाई देखकर रूह कांप जाएगी देखें VIDEO

सिपाही (टेक्निकल)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो).
उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास हो. साथ ही 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी है. हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है.

यह भी देखें - LIVE VIDEO: प्रेमी की बेवफाई पर लड़की ने फांसी लगाई, ऐसे बची जान...

सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर ) 
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो).
हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना जरूरी.

यह भी देखें - VIDEO: दारू के ठेके पर दुकानदार की ठुकाई, बीच-बचाव करने तक की नौबत आई

सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो).
हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना जरूरी.

WATCH LIVE TV

Trending news