सैयद गुलाम सय्यदेन के खिलाफ पिछले साल रामपुर के अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
Trending Photos
रामपुर: जेल में बंद सांसद आजम खान की यूनिवर्सिटी के लिए जमीन के फर्जी कागज तैयार करने वाले शिया सेंट्रल बोर्ड लखनऊ के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी सैयद गुलाम सय्यदेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वक्फ विभाग के तत्कालीन अधिकारी पर शत्रु संपत्ति को धोखाधड़ी से आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप है.
सैयद गुलाम सय्यदेन के खिलाफ पिछले साल रामपुर के अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. उनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 447, 409, 201, 120बी भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा पंजीकृत है. इसी मामले में सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम पिछले 4 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं.
बता दें कि बीते साल 19 अगस्त को अल्लामा जमीर नकबी ने सांसद आजम खान सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवाई थी. इसमें सैयद गुलाम सैयदन भी नामजद है.