कैंडल मार्च निकालने वालों ने किया दो घंटे तक सड़क जाम, पुलिस ने 150 के खिलाफ दर्ज की FIR
Advertisement

कैंडल मार्च निकालने वालों ने किया दो घंटे तक सड़क जाम, पुलिस ने 150 के खिलाफ दर्ज की FIR

मार्च खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने वहां हंगामा किया, जिससे रास्ते बंद हो गए. जाम करीब दो-ढाई घंटे तक रहा.

फाइल फोटो

गाजियाबाद: दिल्ली के सटे गाजियाबाद जनपद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-9 पर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार (18 फरवरी) रात करीब आठ बजे इंदिरापुरम, नोएडा और खोड़ा के सैकड़ों लोगों ने एनएच-9 पर कैंडल मार्च निकाला. मार्च खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने वहां हंगामा किया, जिससे रास्ते बंद हो गए. जाम करीब दो-ढाई घंटे तक रहा.

 

पुलिस अधीक्षक सदर श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम डेढ़ सौ के करीब लोगों ने एनएच-9 पर कैंडल मार्च निकाला था. मार्च खत्म होने के बाद उनके हंगामे के कारण वहां करीब दो घंटे ट्रैफिक जाम रहा. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Trending news