Trending Photos
आगरा: उत्तर प्रदेश में सरकार फिल्म सिटी के निर्माण की कवायदें शुरू कर चुकी हैं, इसी बीच कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, साराअली खान और धनुष आगरा पहुंच चुके हैं. ताजमहल परिसर में निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए ये फिल्म स्टार्स ताजनगरीआगरा पहुंचे.
आगरा में फिल्मों की शूटिंग बढ़ी
ताजनगरी आगरा में कोविड काल बीतने के बाद कई फिल्मों के क्रू और सितारे यहां पहुंच रहे हैं. निर्देशक आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हो रही है. आगरा से पहले फिल्म के शूट के लिए टीम नोएडा भी पहुंची थी. आगरा में अपने पसंदीदा सितारों के पहुंचने की खबर पाकर बड़ी संख्या में फैंस उन्हें देखने पहुंचे. अभिनेता अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया.
'अतरंगी रे' के अलावा शॉर्ट फिल्म 'द डॉटर्स' की शूटिंग के लिए वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी आगरा पहुंचे हैं. फिल्म में वे एक मजबूत पिता की भूमिका में हैं और इरा दुबे उनकी बेटी का रोल निभा रही हैं.
ये हैं फिल्म की लोकेशन
फिल्म की शूटिंग आगरा में ताजमहल, महताब बाग, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहरपुर सीकरी के अलावा पुराने आगे में भी होने वाली है. अक्षय कुमार इससे पहले भी अपनी फिल्म टॉयलेट-एक प्रेमकथा के प्रमोशन के लिए आगरा आ चुके हैं. जबकि सारा अली खान भी लव आजकल के प्रमोशन के लिए यहां आई थीं.
मां-बाप ने किया कुछ ऐसा कि खेलने-खाने की उम्र में जेल पहुंच गया 11 महीने का बच्चा
पहले भी बॉलीवुड फिल्मों में दिखा आगरा
आगरा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह रही है. इससे पहले बंटी और बबली, सलाम-ए-इश्क, दिल्ली-6, नमस्ते लंदन, तेरा जादू चल गया, यमला पगला दीवाना, जोधा अकबर, जींस, एक दीवाना था, मुगल-ए-आजम, गरम हवा और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में आगरा दिखा है.
खास है यूपी सरकार की फिल्म पॉलिसी
कोरोना से पहले यूपी में 150 फिल्में शूट होती थीं. सरकार की फिल्म नीति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेकर्स सभी सरकारी मानक पूरे कर रहे हैं तो सरकार उन्हें ढाई से तीन करोड़ तक का अनुदान भी दे रही है.
WATCH LIVE TV