बारात इटावा से आई थी, लेकिन विवाद के बाद सब वहां से चले गए थे. पुलिस के कहने पर लड़के वाले आए, तो लड़की वालों को भी बुलाया गया. आखिरकार मामला सुलझ गया और शादी थाने में ही करवा दी गई.
Trending Photos
आमतौर पर जयमाला के बाद पंडित वर और वधू की शादी कराते हैं, लेकिन फिरोजाबाद में वरमाला की रस्म के बाद पंडित नहीं बल्कि पुलिस ने वर वधू की शादी कराई. मामला आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले का है. यहां दूल्हा किसी बात पर खफा होकर वरमाला स्टेज से भाग निकला. ऐसे में जब लड़की वालों ने पुलिस से पूरा मामला बताया तो पुलिसकर्मियों ने सिर्फ दूल्हे को ढूंढा बल्कि शादी की पूरी करवाई.
दुल्हन को छोड़ फरार हुआ था दूल्हा
हुआ यूं कि फिरोजाबाद में दो दिन पहले एक शादी का फंक्शन था. जहां जयमाला के वक्त वरमाला स्टेज पर दूल्हा दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. वहां मौजूद रिश्तेदारों ने दूल्हे को खूब फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जयमाला के बाद लड़के और लड़की पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे तुनककर दूल्हा आधी शादी छोड़कर भाग निकला था. आखिरकार दुल्हन पक्ष ने मामले में पुलिस की शरण ली. दुल्हन पक्ष ने शिकायत की थी कि दहेज की मांग को लेकर दूल्हा शादी छोड़कर फरार हुआ है.
लखनऊ वालों के इस 'शौक' ने बढ़ाई मेट्रो की मुसीबत, थाने तक पहुंचा मामला
पुलिस ने दूल्हे को बुलवाया और कराई शादी
पूरा मामला जानने के बाद जब पुलिस ने दूल्हे को फोन किया, तब जाकर मामला सुलझा. गुरुवार रात में विवाह की रस्में हुई और सुबह थाने पहुंचकर वरमाला एक दूसरे के गले में डाली गई. दूल्हे ने गलती मानी और दुल्हन को हमेशा खुश रखने का वादा किया. बारात इटावा से आई थी, लेकिन विवाद के बाद सब वहां से चले गए थे. पुलिस के कहने पर लड़के वाले आए, तो लड़की वालों को भी बुलाया गया. आखिरकार मामला सुलझ गया और शादी थाने में ही करवा दी गई.
नए साल में रोजगार का तोहफा: 8166 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करेगी UP सरकार, जानिए डिटेल्स
दूल्हे ने मानी गलती
शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे ने अपनी गलती मानी और कहा कि वो लोगों के बहकावे में आकर शादी छोड़कर चला गया था. लेकिन अब उसे कोई शिकायत नहीं और अपनी दुल्हन को भी खुश रखने का उसने वादा किया. दोनों पक्षों के समझौते के बाद मुकदमा भी खारिज हो गया.
watch live tv