COVID-19 पर व्यवस्था से खफा हो आगरा मेयर ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-'मेरे आगरा को बचा लीजिए'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672604

COVID-19 पर व्यवस्था से खफा हो आगरा मेयर ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-'मेरे आगरा को बचा लीजिए'

हापौर नवीन जैन ने शहर में कोरोना की स्थिति और जिला प्रशासन की लचर कार्यवाई से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर अवगत कराया है.

COVID-19 पर व्यवस्था से खफा हो आगरा मेयर ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-'मेरे आगरा को बचा लीजिए'

आगरा: शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए मेयर ने चिंता जताई है. मेयर अनिल जैन ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाख को लेटर लिख शहर को इस मुसीबत से बचाने की गुहार लगाई है.  

जिले में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इंताजामात को उन्होंने नाकाफ़ी बताया है. इसे लेकर महापौर नवीन जैन ने शहर में कोरोना की स्थिति और जिला प्रशासन की लचर कार्यवाई से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर अवगत कराया है. महापौर ने यह पत्र 21 अप्रैल को लिखा था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र में महापौर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

यूपी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगाई रोक

मेयर अनिल जैन ने लिखा कि, ''मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है. स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है. इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, बचा लीजिये."

Trending news