Agra 6 Youth Drown in Yamuna: आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh Visarjan 2023) के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां यमुना नदी में 6 युवक डूब गए.
Trending Photos
आगरा: आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना नदी में 6 युवक डूब गए. पुलिस और गोताखोरों ने तुरंत बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. तीन युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
आगरा की गोताखोर व बचाव दल द्वारा शिवम पुत्र मुकेश कुमार (22 वर्ष), बाबू पुत्र सुनील (21) तथा रामबरन पुत्र शिवकुमार (20 वर्ष) निवासी मंडी सईद खां, हरी पर्वत की तलाश जारी है. मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र के खासपुर के पास का है.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...