Mathura News: एक बंटवारा ऐसा भी! मुखाग्नि के इंतजार में चिता पर रखा रहा मां का शव, सम्पति के लिए 7 घंटे तक लड़ती रहीं संतान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2061293

Mathura News: एक बंटवारा ऐसा भी! मुखाग्नि के इंतजार में चिता पर रखा रहा मां का शव, सम्पति के लिए 7 घंटे तक लड़ती रहीं संतान

Mathura News:  मथुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां श्मशान घाट का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया.  संपत्ति विवाद को लेकर वृद्ध का शव 7 घंटे तक चिता पर रखा रहा और उनकी बेटियों के बीच हुई चार बीघा जमीन बंटवारे की लड़ाई में मुखाग्नि के इंतजार में रखा रहा. 

Mathura News: एक बंटवारा ऐसा भी! मुखाग्नि के इंतजार में चिता पर रखा रहा मां का शव, सम्पति के लिए 7 घंटे तक लड़ती रहीं संतान

कन्हैया शर्मा/मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां श्मशान घाट का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया.  संपत्ति विवाद को लेकर वृद्ध का शव 7 घंटे तक चिता पर रखा रहा और उनकी बेटियों के बीच हुई चार बीघा जमीन बंटवारे की लड़ाई में मुखाग्नि के इंतजार में रखा रहा. रिश्तेदारों के दखल के बाद श्मशान घाट में स्टांप पेपर आया. मौके पर बंटवारे का समझौता तीन बेटियों के बीच लिखा गया. इसके बाद शव को दी मुखाग्नि दी गई. 

मामला गोविंद नगर इलाके का है, जहां रविवार को बिरला मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट में एक बेहद शर्मनाक वाकया घटा. पुष्पा मूलरूप से नगला छीता गांव की रहने वाली थीं. उनके पति गिर्राज प्रसाद का निधन पहले ही हो चुका है. पुष्पा देवी का कोई बेटा नहीं था. वह शादीशुदा बेटियों के यहां रहकर अपनी जीवन काटती थीं. वर्तमान में वह अपनी बेटी मिथलेश पत्नी मुरारी निवासी गली नंबर-5, आनंदपुरी, शहर कोतवाली के यहां रह रहीं थीं. शनिवार रात को उनकी बीमारी से मौत हो गई. सुबह 10.30 बजे करीब शव को बिरला मंदिर के पास स्थित मोक्षधाम ले जाया गया.

यहां लकड़ी लगाकर चिता तैयार करने के बाद उस पर शव मुखाग्नि के लिए रखा गया. इसी बीच मृतका पुष्पा देवी की बड़ी बेटी शशी निवासी सादाबाद, जो कि विधवा है वे अपनी बहन सुनीता के साथ पहुंची. वहां दोनों ने बखेड़ा कर दिया. कहा कि मां के नाम पर चार बीघा जमीन थी. उसकी वसीयत मिथलेश ने अपने नाम लिखा ली है, उसके आधार पर वह पूरी संपत्ति को अकेले रखना चाहती है. मिथलेश ने इसका विरोध किया. काफी देर तक गहमागहमी हुई.

मौके पर गोविंद नगर और शहर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद रिश्तेदारों ने दखल दिया और स्टांप मंगवाकर समझौता लिखा गया. इंस्पेक्टर रवि त्यागी के अनुसार चार बीघा जमीन में से मिथलेश द्वारा डेढ़ बीघा जमीन को बेच दिया गया था. ढाई बीघा जमीन बची थी. समझौते में तय हुआ कि एक बीघा जमीन विधवा शशि को दी जाएगी और बाकी की जमीन में बराबर का बंटवारा सुनीता और मिथलेश के बीच किया जाएगा. 

Trending news