UP Weather Update:आगरा में भीषण गर्मी से लोग परेशान, इन जिलों में पड़ सकती है बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand933606

UP Weather Update:आगरा में भीषण गर्मी से लोग परेशान, इन जिलों में पड़ सकती है बारिश

आगरा में गर्मी का प्रकोप इस कदर छाया हुआ है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं. लोग केवल जरूरी काम होने पर घरों से निकल रहे हैं. जिसके कारण सड़कों पर संनाटा पसरा हुआ है. 

सांकेतिक तस्वीर

आगरा: उत्तर प्रदेश में इस वक्त कहीं बारिश शुरू हो चुकी है तो कहीं लोग गर्मी से बेहाल हैं. आगरा में गर्मी का प्रकोप इस कदर छाया हुआ है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं. लोग केवल जरूरी काम होने पर घरों से निकल रहे हैं. जिसके कारण सड़कों पर संनाटा पसरा हुआ है. गौरतलब है कि प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. जिनमें सबसे अधिक 42.2 डिग्री तापमान आगरा का ही दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को आगरा समेत फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में हीट वेव की चेतावनी देते हुए येलो अर्लट जारी किया था. 

ये भी पढ़ें-4 महीने भी CM नहीं रह सके तीरथ सिंह रावत, जानिए क्यों दिया इस्तीफा

वहीं कई जिलों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग द्वारा 1 जुलाई से प्रदेश के पूर्वी और तराई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन केवल कुछ ही जिलों में बारिश हुई. हालांकि अगले दो-तीन दिनों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, कानपुर नगर और प्रतापगढ़ में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है. बारिश कम होने के कारण उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसी के चलते बुंदेलखंड भी तप रहा है.

Watch LIVE TV-

WATCH LIVE TV

Trending news