मुगल म्यूजियम का नाम बदलने से अखाड़ा परिषद गदगद, कहा- बाकी इमारतों का भी बदलें नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand748079

मुगल म्यूजियम का नाम बदलने से अखाड़ा परिषद गदगद, कहा- बाकी इमारतों का भी बदलें नाम

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि मुगल हमारे आदर्श कभी नहीं हो सकते. वह अताताई थे, उन्होंने भारत में आतंकवाद फैलाया है. उनका कहना है कि हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (File Photo)

मोहम्मद गुफरान/प्ररयागराज: आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखे जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है. परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है. सभी संत महात्मा उनके इस फैसले से बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि देशभर में मुगलों के नाम पर जितनी भी इमारते हैं, उनका भी नाम बदल देना चाहिए. देश में एक भी इमारत मुगलों के नाम पर नहीं होनी चाहिए.

छत्रपति शिवाजी को बताया आदर्श
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि मुगल हमारे आदर्श कभी नहीं हो सकते. वह अताताई थे, उन्होंने भारत में आतंकवाद फैलाया है. उनका कहना है कि हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया.

ये भी पढ़ें: अयोध्या: इस बार फिल्मी सितारों से सजेगी रामलीला, रवि किशन भरत तो शाहबाज बनेंगे रावण

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में एक बैठक के दौरान आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखने का आदेश दिया है. सीएम ने साफ कहा है कि नए उत्तर प्रदेश में मुगलों का कोई स्थान नहीं होगा. जिसके बाद साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी के निर्णय की सराहना की है.

WATCH LIVE TV

Trending news