UP Board के सफल छात्रों को अखिलेश यादव ने दी बधाई, टॉपर्स समेत 152 छात्रों को देंगे लैपटॉप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand702606

UP Board के सफल छात्रों को अखिलेश यादव ने दी बधाई, टॉपर्स समेत 152 छात्रों को देंगे लैपटॉप

अखिलेश यादव ने कहा कि यूं तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है, लेकिन 10वीं की टॉपर रिया जैन और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक सराहना के पात्र हैं.

फाइल फोटो.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही 10वीं और 12वीं के टॉपर्स समेत कुल 152 छात्रों लैपटॉप देने की घोषणा की है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूं तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है, लेकिन 10वीं की टॉपर रिया जैन और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक सराहना के पात्र हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए सदैव प्रयासशील रही है. समाजवादी सरकार में कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण योजना से छात्र-छात्राओं के जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुले थे. नौजवानों के सपनों को साकार करने में इन योजनाओं का बड़ा हाथ रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देना तय किया है. साथ ही आजमगढ़ जनपद के 50 सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप दिए जाएंगे.

Trending news