समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा कि ये ठोको मुख्यमंत्री है. इस चुनाव में जनता इन्हें ठोक देगी. सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है. शनिवार को सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा था.
Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा कि ये ठोको मुख्यमंत्री है. इस चुनाव में जनता इन्हें ठोक देगी. सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है. शनिवार को सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा था. सीएम योगी ने कहा था कि ये महाभारत के वही पात्र है जिन्होंने दोबारा जन्म लिया है. इन लोगों ने जैसे महाभारत करके भारत की प्रगति को बाधित किया था उसी तरह प्रदेश के विकास को बाधित कर रहे है.
CM योगी ने सपा की तुलना कौरवों से की, बोले- प्रदेश को कभी चाचा ने लूटा तो कभी भतीजे ने
सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश के चाचा-भतीजा ने लूटा-खसोटा है. युवाओं को नौकरी भी जाति और मजहब को देखकर देते थे. उन्होंने कहा था कुछ खानदान ऐसे है जिन्होंने अलग-अलग भर्ती दे दी जाती थी, फलाना चाचा देखेगा, फलाना भाई देखेगा, फलाना भतीजा देखेगा. यह सब उस सरकार में होता था. काका, चाचा, नाना, मामा नाम पहले महाभारत में सुना होगा या 2012 से 2017 के बीच आपने देखा होगा.
किसानों, युवाओं के दुख को समझने वाला होता है योगी
सीएम योगी के इसी बात से बौखलाए अखिलेश ने भी उन पर तंज कसने की देरी नहीं की. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कासगंज में महान दल और सपा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया. अखिलेश ने कहा कि उन्हें (सीएम योगी) को लाल टोपी देखते ही पता नहीं क्या हो जाता है. सीएम योगी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि योगी वो होता है जो दूसरे के दुःख को अपना दुःख समझे, लेकिन क्या वह किसानों और युवाओं का दुःख वो समझ पा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी 100 का नाम बदल लिया, लेकिन 112 न करके गाड़ी का टायर बदल लेते तो कुछ बात होती.
यूपी की 56 नई नगर पंचायतों में मिलेंगी अब शहरों जैसी सुविधाएं, होगा जीवन स्तर में सुधार
ढाई साल का बच्चा बता देगा कौन बेहतर?
अखिलेश यादव ने कहा कि एक लाल टोपी वाले की फोटो और एक अपनी फोटो ले जाकर उस ढाई साल के बच्चे से पूछिए कि कौन क्या है? बच्चा बता देगा क्या फर्क है. लेकिन कभी-कभी यह सोचता हूं कि हम सभी एक ही परिवार से हैं, ये ढाई साल का बच्चा बोलता कैसे है?
सनकी हकीम की शातिराना हरकत, मोर के मांस से बनाता था यौनवर्धक दवाएं
जनता इन्हें ठोक देगी पता तक नहीं चलेगा
अभी तो उत्तराखंड के ही सीएम बदले हैं, जिस दिन यहां के विधायकों को पता चलेगा, उस दिन आपका (सीएम योगी) का भी सफाया हो जाएगा. अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी छुपाए-छुपाए घूम रहे हैं कि विधायकों को पता न लग जाए कि उनकी टिकट कटने वाली है. विधानसभा में ये बोलते हैं कि ठोक देंगे, यह ठोको मुख्यमंत्री हैं. इस बार जनता इन्हें ठोक देगी और इन्हें पता ही नहीं चलेगा.
Video: न पुलिस कार्रवाई न कोई एक्शन, लड़की ने मनचले को ऐसे सिखाया सबक
WATCH LIVE TV