बरेली से मथुरा-आगरा तक बनेगा फर्राटेदार फोरलेन, मुआवजे से 1200 किसान बनेंगे करोड़पति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2555415

बरेली से मथुरा-आगरा तक बनेगा फर्राटेदार फोरलेन, मुआवजे से 1200 किसान बनेंगे करोड़पति

Bareilly News: बरेली से बदायूं होकर आगरा और मथुरा जाने वालों का सफर अब आसान होने वाला है, तो वहीं चौथा खंड जो बदायूं से बरेली तक 38.5 कि.मी. लंबा है इसके लिए 1200 किसानों से 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी भी शुरू हो गई है. 

बरेली से मथुरा-आगरा तक बनेगा फर्राटेदार फोरलेन, मुआवजे से 1200 किसान बनेंगे करोड़पति

Bareilly News: बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। एनएचएआइ ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों से भूमि खरीदने हेतु 1527 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। परियोजना में चार बाइपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं। फोरलेन बनने से यात्रा सुगम और तेज होगी।

बरेली से बदायूं होते हुए आगरा और मथुरा जाने वालों का सफर अब आसान होने वाला है.  एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) बदायूं - बरेली पैकेज (38.5 कि.मी.) के लिए 87 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एनएचएआई ने अध्याप्ति अधिकारी ( Land Acquisition Officer) को पत्र भी लिख दिया है. अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. शासन इसके लिए पहले ही स्वीकृति दे चुका है.

बता दें कि शासन ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग खंडों  में कुल 216 कि.मी. लंबा फोरलेन हाईवे स्वीकृत किया है. इसमें तीन खंडों पर काम शुरू भी हो चुका है. चौथा खंड जो बदायूं से बरेली तक 38.5 कि.मी. लंबा है उसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक बदायूं से बरेली तक के चौथे खंड के लिए 1200 से ज्यादा किसानों से 87 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोरलेन हाईवे के लिए 1527 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है. 

पहला खंड मथुरा से हाथरस, दूसरा खंड हाथरस से कासगंज, तीसरा खंड कासगंज से बदायूं और चौथा खंड  बदायूं से बरेली तक बनाया जा रहा है. इस परियोजना में चार बाईपास की निर्माण भी शामिल है. 

एक नजर में परियोजना
पैकेज एक- 65 किमी.
पैकेज दो- 57 किमी.
पैकेज तीन- 56 किमी
पैकेज चार- 38 किमी

परियोजना में प्रस्तावित आरओबी व अंडरपास
पैकेज तीन व चार में दो-दो आरओबी
पैकेज दो में 11 अंडरपास
पैकेज तीन में 08 अंडरपास
पैकेज चार में 11 अंडरपास

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bareilly Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news