तालिबान की तारीफ को लेकर AIMPLB ने अपने प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान से झाड़ा पल्ला
Advertisement

तालिबान की तारीफ को लेकर AIMPLB ने अपने प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान से झाड़ा पल्ला

एआइएमपीएलबी ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तालिबान और अफगानिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची है. इसी बीच भारत से भी कई लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB ) के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) ने भी अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अब AIMPLB ने खुद इस पूरे मामले पर सामने आकर सफाई दी है. 

ट्वीट कर कही ये बात 
एआइएमपीएलबी ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तालिबान और अफगानिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कुछ मीडिया चैनल बोर्ड के कुछ सदस्यों की निजी राय को बोर्ड का स्टैंड मानकर गलत बात पर बोर्ड को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह बात पत्रकारिता मूल्यों के विपरीत है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आगे कहा कि मीडिया चैनलों को इस तरह के कृत्यों से बचते हुए बोर्ड से तालिबान की खबरों को नहीं जोड़ना चाहिए. 

सज्जाद नोमानी ने दिया था ये विवादित बयान 
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) ने बयान जारी कर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही बताया. उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया कहते हुए कहा, 'अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जा जायज है और हिंदुस्तान का मुसलमान तालिबान (Taliban) को सलाम करता है. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे एक निहत्थी कौम ने दुनिया की सबसे मजबूत फौजों का मुकाबला किया और काबुल के महल में वे दाखिल हुए. उनमें किसी भी तरह का घमंड नहीं था और बड़े बोल नहीं थे. एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है.'

WATCH LIVE TV

Trending news