इलाहाबाद हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों के सभी अंतरिम आदेश 31 अगस्त तक बढ़े
Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों के सभी अंतरिम आदेश 31 अगस्त तक बढ़े

आदेश के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के चलते न्यायिक कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है, जिसका असर मुकदमों की सुनवाई पर पड़ रहा है. इसलिए यह आदेश दिया गया है.

फाइल फोटो.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्च न्यायालय सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों, अधिकरणों और न्यायिक संस्थाओं की तरफ से पारित आदेशों को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इससे इस अवधि के भीतर समाप्त हो रहे मुकदमों के वादकारियों को लाभ मिलेगा. जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह आदेश एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया.

UP में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, इन चीजों को मिली सशर्त खोलने की अनुमति

आदेश के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के चलते न्यायिक कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है, जिसका असर मुकदमों की सुनवाई पर पड़ रहा है. इसलिए यह आदेश दिया गया है. आदेश के अनुसार जमानत के आदेश, ध्वस्तीकरण और बेदखली पर रोक के आदेश की अवधि भी 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. इस संबंध में याचिका की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी.

Watch Live TV-

Trending news